Skip to main content

तुम्हें क्या पता, तुम तो छोटे हो!


हम में से शायद ही कोई होगा जिसने बचपन में ये दाँट ना खाई हो। बच्चों के अलावा हर किसी को लगता है की राय सिर्फ़ बड़ों की पूछी जानी चाहिए। बच्चों से क्या पूछना? बच्चे तो बहुत छोटे होते हैं, उन्हें क्या पता? बच्चों का काम है खेल कूद करना, पढ़ाई करना, वक़्त पर खाना खाना, और माँ बाप को बिना परेशान किए "अच्छे बच्चे" बनकर रहना। बस। ये कोई नहीं सोचता की शायद उनके भी कुछ समझ में आता होगा, शायद वो भी कुछ सुझाव दे सकें जो वाक़ई में बड़े काम के हों...पर ना साहब, हम बड़े, और ख़ासकर हम से भी बड़े, सिर्फ़ इतना मानकर चलते हैं की बच्चों को अनुबव काम होनेसे उनमें सूझ बूझ, परिपक्वता हो ही नहीं सकती!
अब पिछले हफ़्ते की ही बात ले लीजिए। हम छुट्टियों के बाद बंबई से लौट रहे थे और हम लैंडिंग के बाद हमारे समान की प्रतीक्षा कर रहे थे। हमारे साथ हमारे काफ़ी सह प्रवासी भी इस इंतज़ार में थे कि कब समान आए और कब वे निकले घर की तरफ़! मेरे पतिदेव और बेटा आगे खड़े होकर आनेवाले समान को देख रहे थे। और मैं ट्राली लेकर पीछे इंतज़ार रही थी।
मेरे बग़ल में एक वयस्क महिला उनके पोते के साथ खड़ीं थीं।उनका पोता होगा कोई सात-आँठ साल का, और बस वे दोनों ही सफ़र करते नज़र रहे थे। पोते को ट्राली के साथ पीछे खड़े होने को कहकर वह महिला ख़ुद बैग लेने आगे खड़ीं हो गयीं थी। हर छोटे बच्चे की तरह, उनका पोता भी उनके साथ बेल्ट के पास खड़ा होना चाहता था, पर वे बार बार उसे पीछे जाने को कह रही थीं। बड़ी देर तक हमारी बैग नहीं आयी; और हमारे साथ साथ उस बच्चे का भी धीरज कम होते जा रहा था।
इतने में उन महिला ने एक बैग को देखते हुए कहा, "लो, गया हमारा समान; बस एक मिनट चुप रहो अब; मैं बैग ले लूँ..." पर उनका पोता भागता हुआ आगे आया और बैग को ग़ौर से देखकर झट से बोल पड़ा, "दादी, ये हमारी बैग नहीं है!" महिला ने सहमते हुए हम सह यात्रियों की तरफ़ देखा; और बोली, " चुप कर, तुझे क्या मालूम? देख तो, बिलकुल अपनी बैग की तरह दिखती है! अपनी ही बैग है, तू जा, पीछे जाके खड़ा हो जाकर, जा!" लेकिन इतने में वो बैग आगे निकल गया और उनके हाथ ना आया! इसपे महिला को शायद ग़ुस्साआया, और उन्होंने अपने पोते को हल्का सा पीछे ढकेलते हुए कहा, "देख! अब तो बैग भी निकल गया हाथ से, अब फिर रुकना पड़ेगा।"
अब बच्चा भले ही उम्र में छोटा हो, स्वाभिमान तो उसका भी बहुत बड़ा होता है। जैसे ही दादी ने डाँटा, बच्चा उदास हो गया; और चुपचाप ट्राली पे जाकर बैठ गया।
कुछ देर बाद, बेल्ट का एक और चक्कर काटकर जा वही बैग वापस आया, तो देविजी बिलकुल तैय्यार खड़ी थी और उन्होंने झट से बैग को बेल्ट से उतार लिया! लेकिन जैसे ही उन्होंने बैग हाथ में लिया, उन्होंने देखा की उसपर लेबल तो किसी और के नाम का लगा था! वाक़ई, वो बैग उनकी नहीं थी। वो बैग उनकी बैग की तरह दिख ज़रूर रही थी, पर थी किसी और की!
अपने आप से कुछ बड़बड़ाते हुए उन महिला ने वो बैग फिर से बेल्ट पर वापस रख दीया और आस पास वाले हम लोगों से बातें करने लगी की कैसे बैग्ज़ एक जैसे दिखने से लोगों को मुश्किलें होतीं हैं, वग़ैरह वग़ैरह। हम सबने भी उनसे सहनुभूति दर्शाई और अपने अपने समान की प्रतीक्षा करते रहे।
अब तक उस छोटे बच्चे का मूड फिरसे सुधर गया था; और वह फिर से अपनी दादी के साथ गप्पें लगता हुआ अपने समान के इंतज़ार करने लगा। आख़िर में काफ़ी देर बाद, दूर से एक बैग को आते देख वो बच्चा उछाल पड़ा! "दादी, वो रही हमारी बैग!" और सच में, जब उन महिला ने टैग देखा तो वो बैग उन्ही की निकली! "हाँ हाँ, यही हैं हमारी बैग! चलो मिल गया समान, अब चलें..." और उनका पोता फिर उनके पीछे पीछे ट्राली को ढहकेलता चला गया।
इस दौरान हमारा समान भी मेरे पतिदेव के हाथ लग गया था; और हम निकास की तरफ़ चलने लगे। जब आख़िरकार सामान रखवा कर हम टैक्सी में बैठे, तब हमारे बेटे ने कहा, "पापा, आपने देखा उस लड़के की दादी ने उसे सबके सामने डाँटा! और उसकी कोई ग़लती भी नही थी! आप बड़े हमेशा ऐसा करते हो। हम बच्चों से ऐसे बर्ताव करते हो के जैसे हमारे पास दिमाग़ ही नहीं!"
सच कड़वा होता है। और जब कोई बच्चा सच्चाई को इतनी सफ़ाई से हमारे सामने रख दे, तो उसकी कड़वाहट और भी बढ़ जाती है। ये क़िस्सा जो हम सबने आज देखा, हमारे अपने घर में भी कितनी बार दोहराया गया है। आपके घर में ऐसा होता होगा ना? अगर आप नहीं तो आप के बड़े तो ऐसा कभी कभी मानकर चलते होंगे की बच्चे नासमझ होते हैं, उन्हें किसी बात के बारे में क्या पता!
हमारे बेटे ने तो ये सवाल पूछकर मुझे निरुत्तर कर दिया। और ये सोचने पर मजबूर भी, के क्यूँ हम बड़े ये ठान लेते हैं की छोटे होने से बच्चों को कुछ नहीं समझता? क्यूँ उन्हें मौक़ा नहीं देते उनकी बात कहने का? क्यूँ उन्हें अपने बराबरी की आवाज़ में बात करने का मौका नहीं देते हम? क्या हो जाएगा? कुछ ग़लत सलत कह देंगे बच्चे? तो कह दें; कौनसा आसमान टूट पड़ेगा? उनका ज़रा सा दिल ही रख लें हम। उनका आत्मविश्वास बढ़ा दें। दिखाएँ उन्हें की वे हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं।
हमें बचपन से सिखाया जाता है, जब दो बड़े बात कर रहे हो, तो छोटों ने बीच में नहीं बोलना चाहिए। जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हम बड़ों का आदर करना सीख जातें हैं। और प्रायः यही कोशिश करते हैं के हम कभी बड़ों को टोके ना; और जब हम माँ बाप बन जाते हैं, तो हम भी अपने बच्चों को यही सीख देते हैं। पर मुझे लगता है हमें बच्चों को इस सीख के साथ साथ उनकी राय प्रदर्शित करने का मौका और स्वतंत्र्य भी देना चाहिए।

आप को क्या लगता है? क्या बच्चों की राय लेना सही है? हमें आपके कामेंट्स का इंतज़ार रहेगा!

Comments

Popular posts from this blog

आईचा ब्रेक

मिस्टर सानेंनी हळू डोळे उघडले. खिडकीतून उन्हं येत होती. खाडकन जागे झाले. दुपार झाली कि काय! घड्याळ बघितल, हुश्श, आठच वाजतायेत! पण पुढच्याच क्षणी लक्षात आलं, आठ वाजले तरी किचन मधून काही आवाज येत नाहीयेत. आज तर गुरुवार, वर्किंग डे, एव्हाना किचन मधून आवाजच नव्हे तर तर-तर्हेचे वासही यायला हवेत. डबा तयार झाला असला पाहिजे, चहा तयार झाला आला पाहिजे. पण आज कसलीच हालचाल दिसत नाही! शेजारी पहिल तर मिसेस सानेही शेजारी नाहीत. काय भानगड आहे बुआ आज?   चष्मा चढवून मिस्टर साने बेडरूम मधून बाहेर आले. मिसेस सानेंचा घरात कुठेच पत्ता नव्हता! गेली कुठे  ही? मिस्टर सानेंनी सुनबाईंना विचारायच ठरवलं. पण श्वेता त्यांना कुठे दिसेना. इतक्यात, "गुडमॉर्निंग  बाबा!" म्हणत श्वेता जांभई देत बाहेर आली आणि त्यांच्या उत्तराची वाट न पाहता, तडक  "गुडमॉर्निंग आई" म्हणत किचन मध्ये गेली. मिस्टर साने तिला काही सांगणार इतक्यात,  "अहो बाबा, आई कुठेयत?" म्हणत पुन्हा बाहेर आली. एव्हाना तिची झोप पूर्णपणे उडाली होती. "माहित नाही बुआ, मला वाटलं तुला काही बोलली असेल..."   त्यांन...

Love them or hate them....

"Behind every great kid is a mom who is pretty sure she is getting it all wrong", they say. True, parenting is a game of 'wait and watch.' There is no right or wrong here; or nothing that is a sure fire success mantra. Everyone has a different take on on how they wish to raise their young ones. And it is the choices that parents make that impact their children majorly. 

The Dream

“Hello,” said the voice on the phone. “My name is Roald Dahl. I know you never expected a call from me, as famous as I am, but I’ve been given your name as someone who can help me with my next book…” That was how it all started. With that one dream. Of course, I knew it even before I had opened my eyes, that it was a dream. I mean, who in their right mind would say I know you never expected a call from me, as famous as I am… ?! Not to mention the fact that Dahl has been dead for the past twenty-eight years. But that didn’t matter. Not at that time. Because that dream gave me clarity. That dream propelled me into action after ages of inactivity. Well, I say ages, but it was merely months, really. Months spent going in and out of courtrooms. Months spent climbing up and down that horrid staircase of the family court building. Horrible, awful months. Excruciating months, when I preferred oblivion, and possibly even contemplated death. Months when I didn’t want to exis...